तेजप्रताप यादव भी अब फंसते नजर आ रहे हैं। मिट्टी घोटाले में उप मुख्यमंत्री और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं। सुशील मोदी ने पूरे मामले में विभागिय अधिकारियों को भी तलब किया है। महागठबंधन टूटने के बाद भी लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेजस्वी पर केस दर्ज होने के बाद उनके इस्तीफे के बवाल का भूत सरकार का अंत कर ही माना । लेकिन लगता नहीं कि इतने भर से लालू परिवार का संकट ठहर गया हो । ............वन एवं पर्यावरण मंत्री की ज़िम्मदारी संभाल रहे सुशील मोदी ने माल निर्माण के दौरान चिड़ियाघर से मिट्टी खरीद के मामले में विभाग में नए सिरे से पड़ताल शुरू करने के लिए कहा है। सुशील मोदी ने इससे जु़डी तमाम फाइलों को अपने पास मंगवाया है। ........सुशील मोदी ने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद साफ कर दिया कि वो इस मामले की पूरी समीक्षा करेगे । सुशील मोदी ने कहा है कि विकास और भ्रष्टाचार से लड़ाई नई सरकार की पहली प्राथमिकता है। सुमो ने कहा कि चाहे कोई बेनामी संपत्ति का अपराधी हो या फिर भ्रष्टाचार या काला धन का....किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। यह हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सुमो ने कहा कि मिट्टी घोटाला बहुत ही छोटा 40-50 लाख रुपए का है...लेकिन मिट्टी घोटाले के जरिए ही हम जान पाए कि लालू 1000 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की बेनामी संपत्तियों के मालिक बन गए हैं. इसलिए हम मिट्टी घोटाले से संबंधित फाइलों की समीक्षा कर रहे हैं। सूबे में नई सरकार के गठन के साथ ही ये साफ हो गया था कि महागठबंधन सरकार में शामिल राजद कोटे के मंत्रियों के विभागों पर नीतीश और सुमो की जोड़ी की नज़र रहेगी। आखिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दोनो दल साथ आए हैं..लेकिन परिपक्व लोकतंत्र की ये अपेक्षा है कि बदले की नियत से कोई कार्रवाई न हो।
Post Top Ad
Monday, July 31, 2017
Home
BREAKING NEWS
politics hindi
मिट्टी घोटाले में उप मुख्यमंत्री और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए
मिट्टी घोटाले में उप मुख्यमंत्री और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए
Tags
# BREAKING NEWS
# politics hindi
About Raj Krishnan
politics hindi
Labels:
BREAKING NEWS,
politics hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment