सूबे में एक तरफ सरकार की सियासत चल रही है...दूसरी तरफ अवाम अपने मूल प्रश्नो के साथ ठगा सा महसूस कर रही है....सवाल शराबबंदी को लेकर भी है....तामझाम के बावजूद शराब का धंधा भी चल रहा है और धड़पकड़ भी। बिहार में सियासी ड्रामा तो चल ही रहा है लेकिन जनकल्याण की योजनाओं को लेकर लोगों में निराशा का माहौल बन गया है। सरकार की समाज कल्याण योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुंच भी रहा है...ये जानने की फुरसत किसी को नहीं....... पटना सिटी के बड़े इलाके में पिछले 17 महीने से बृद्धों ,बिधवाओं,... बिकलांगों को सामाजिक पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। तंग आकर लोगों ने स्थानीय प्रतिनिधी का घेराव कर दिया। नाराज़ लोगों के सामने वार्ड नंबर 60 की पार्षद शोभा देवी आयी तो लोग उबल पड़े। वार्ड पार्षद ने भी किसी तरह इधर उधर का जवाब देकर निकल लेने में ही भलाई समझी । वैसे सूबे में शराब की खेप भी लगातार पकड़ी जा रही है। पटनासिटी की दीदारगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर राय बाग़ इलाके से विदेशी शराब से लदी एक पिकअप गाडी बरामद की । पुलिस ये जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी। एक तरफ सामाजिक सहायता की योजना दम तोड़ रही है.. ...दूसरी तरफ प्रशासन की हर कोशिश के बावजूद शराब माफीया सक्रिय है......और इधर बदलते सियासी समीकरणों के बीच सिर्फ संक्लपों के शब्द ही सुनाई पड़ रहे है...एक्शन का प्रभाव गायब है। कंफ्यूज़न अधिकारियों में भी है और अवाम में भी
Post Top Ad
Monday, July 31, 2017
पटना सिटी के बड़े इलाके में सवाल शराबबंदी को लेकर
Tags
# BREAKING NEWS
# Hindi
About Raj Krishnan
Hindi
Labels:
BREAKING NEWS,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment