गिरफ्तार आतंकी तौसीफ खान ने एटीएस की पूछताछ में बताया.....मैं जिहादी हूं, जिहाद करने आया हूं..गया में बम ब्लास्ट करने की योजना बनाई थी..गुजरात के अहमदाबाद में 9 साल पहले हुए सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड तौसिफ खान समेत 3 आतंकियों को बिहार एटीएस ने गिरफ्तार किया। तौसिफ गया के एक स्कूल में टीचर बनकर छिपा हुआ था। उसने मशहूर विष्णुपद मंदिर क्षेत्र समेत तीन जगहों पर तीर्थयात्रियों को टारगेट कर सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच ली थी....लेकिन ऐन वक़्त पर पकड़ा गया। .....यहां के एक निजी स्कूल में मैथ्स और साइंस पढाने लगा और गया के करमौनी गांव में लोगों के बीच अतीक के नाम से जाना जाता था। अहमदाबाद ब्लास्ट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां इसकी तलाश में थीं.....

No comments:
Post a Comment