मलयालम एक्ट्रेस सुरभि लक्ष्मी को एक टीवी शो के दौरान बीफ खाना भारी पड़ गया। इसके बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों ने उन्हें जमकर गालियां दीं। लोगों का कहना है कि सुरभि ने उनकी भावनाएं को आहत किया है ... बता दें कि शो में सुरभि बीफ फ्राइ के साथ केरला परांठा खाते हुए नजर आती हैं.....सुरभि के मुताबिक, इश्यू ये नहीं है कि मैंने बीफ खाया है, बल्कि ये है कि इस प्रोग्राम को ओणम डे पर टेलिकास्ट कर दिया गया.....


No comments:
Post a Comment