दिल में कुछ करने की चाहत हो तो कठिन रास्ते भी आसान नजर आते है ! ऐसा ही बाक्या देखने को मिला ,पटना सिटी के चौक स्थित मिरचाई घाट पर ,जहाँ लिम्का बुक ऑफ़ बल्ड रिर्काड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र मिश्रा की पोती हर्षा मिश्रा ने साइकिल से पूरा भारत भ्रमण करने पर निकल पड़ी है ! जिसमे परिवार और समाज के लोगो ने भारत सरकार और राज्य सरकार की योजना बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ योजना को हर्षा के जरिये साकार करने की कोशिश की है ! "हर्षा "ओरियन्टल कालेज की आई० ए० और N.C.C कैडर की छात्रा है ,जो लिम्का बुक आफ बल्ड रिर्काड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए साईकिल द्वारा 29 राज्यों का भ्रमण करते हुए 25 हजार किलोमीटर की दूरी 7 माह में तय करने का लक्ष्य रखा है !जिसमे "हर्षा "ने झारखंड की रहने वाली "सावित्री मुरमुर" का भी साथ लिया है ! 17 वर्षीय हर्षा की लगन को देखते हुए N.C.C बिहार झारखंड के कमांडर महानिदेशक ने भी उसे परमिशन दे दीया है ! बही ओरियंटल कालेज के प्रोफ़ेसर और N.C.C टीम के अधिकारी ने साईकिल से भारत भ्रमण यात्रा पर निकलने वाली हर्षा और उसके सहयोगी सावित्री मुरमुर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है ! हर्षा के हौसले को देखकर पुरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है ! परिवार से लेकर स्थानीय लोग उसकी कामयावी के लिए ईशवर से प्रार्थना कर रहे है ताकी वो अपने लक्ष्य में सफल हो !
Post Top Ad
Sunday, October 15, 2017
Home
breakingnews
Hindi
पटना सिटी के चौक स्थित मिरचाई घाट के हर्षा मिश्रा ने साइकिल से पूरा भारत भ्रमण करने पर निकल पड़ी
पटना सिटी के चौक स्थित मिरचाई घाट के हर्षा मिश्रा ने साइकिल से पूरा भारत भ्रमण करने पर निकल पड़ी
Tags
# breakingnews
# Hindi
About Raj Krishnan
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment