मुजफ्फरपुर के लिच्छवी फाउंडेशन की ओर से रविवार को अखाड़ाघाट रोड स्थित जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में लिच्छवी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नूतन ने गौना गौना चुनत रहली ..व कौन फुलवा फूलेला.. लोकगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। गीतों का झड़ी लग गई और श्रोता झूमते रहे। इससे पहले पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार व नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा व आइजी सुनील कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.......इस मौके पर मुजफ्फरपुर पारु के विधायक अशोक सिंह मौजूद थे ....

No comments:
Post a Comment