पटना के समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया------जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि-----पार्टी के तत्वाधान में सुपौल के गंधी मैदान मे 10-11 अक्तूबर को जेपी जयन्ती के अवसर पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयजोन किया जाएगा-----जबकी 12 अक्तूबर को रामनोहर लोहिया के पुण्यतिथि के स्मृति दिवस के अवसर पर सपा का प्रथम राज्य सम्मेलन होगा------

No comments:
Post a Comment