बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने लोक संवाद कार्यक्रम में प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण की वकालत की है। उन्होंने कहा कि मेरी राय है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इस पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस किए जाने की बात भी कही। नीतीश कुमार ने कहा कि रिजर्वेशन एक्ट को ध्यान में रखकर आउटसोर्सिंग में रिजर्वेशन लागू करने का फैसला किया गया है। वही दूसरी ओर नितीश ने कहा की लालू यादव मेरी समाधि राजगीर में बनवाने की बात कह रहे हैं, इससे घटिया बात और क्या हो सकती है। मैंने अपने 47 साल के राजनीतिक जीवन में कभी इतनी घटिया बात नहीं की और ना करूंगा। दरअसल, आदमी जब परेशान होता है, सत्ता से बंचित होता है तो ऐसी बात बोलता है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे तो खुशी है कि मेरी समाधि राजगीर में बने, राजगीर को तो पुण्य स्थली कहते हैं और मेरी समाधि यहां बने, इससे अच्छी बात क्या हो सकती है? नीतीश कुमार ने कहा कि एेसे लोगों के साथ गठबंधन तोड़कर मुझे खुशी हो रही है। नीतीश ने कहा कि जो लोग साथ में थे तो शराबबंदी की वकालत की और अब सत्ता से बाहर होते ही लोगों को शराबबंदी गलत लगने लगी। जो लोग शराबबंदी के लिए बनाई गई मानव श्रृंखला में मेरे साथ खड़े थे वो आ्ज शराबबंदी पर अनाप शनाप बोल रहे हैं। नीतीश ने कहा कि मुझे बचपन से राजगीर पसंद है और मैं राजगीर कुंड में नहाता था और राजगीर जाता था, यदि मेरी समाधि वहां बने तो यह मेरी खुशकिस्मती होगी। लोग विक्षिप्तावस्था में पहुंच गए हैं उन पर मैं उसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकता।
Post Top Ad
Monday, November 06, 2017
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लोक संवाद कार्यक्रम
Tags
# breakingnews
# politics hindi
About Raj Krishnan
politics hindi
Labels:
breakingnews,
politics hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment