जहरीली शराब से चार लोगों की मौत के मामले में शुक्रवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी सुनील कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजापाकर थानाध्यक्ष जंगो राम और बरांटी ओपी अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज को निलंबित कर बरांटी ओपी के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले के मुख्य अभियुक्त अदालत पासवान के संबंधी चौकीदार कृष्ण मोहन पासवान को भी निलंबित कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर यू गंडक पुल के पास से 660 कार्टन शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर बिदुपुर के भैरोपुर से शराब के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं देसरी से भी दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी ने बताया कि इस मामले में अदालत पासवान की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच में उसके देसी शराब की बिक्री में संलिप्त रहने की पुष्टि हुई है.
Post Top Ad
Saturday, November 18, 2017
Home
breakingnews
crime
Hindi
vaishali
वैशाली जहरीली शराबकांड : थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
वैशाली जहरीली शराबकांड : थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Tags
# breakingnews
# crime
# Hindi
# vaishali
About Raj Krishnan
vaishali
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi,
vaishali
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment