प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुला और दिन के अंत में तेजी कायम रखते हुए बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 301 अंकों की तेजी के साथ 33250 के स्तर पर और निफ्टी 98 अंक की बढ़त के साथ 10265 के स्तर पर बंद हुआ है.....सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही....सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, अदानीपोर्ट्स, यूपीएल और बजाज ऑटो के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंफ्राटे, ल्यूपिन, आइशर मोटर्स, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर्स में है....
Live News
Friday, December 08, 2017
सेंसेक्स 301 अंकों की तेजी के साथ 33250 के स्तर पर बंद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment