रिलायंस जियो ने अपने नए टैरिफ प्लान्स को लाइव कर दिया है. जियो के ग्राहकों को अब इन प्लान्स का फायद मिलेगा. ......रिलायंस जियो के पॉपुलर 509 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जा रहा है. जो कुल 84GB डेटा होता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी 49 दिनों से घटाकर 28 दिन कर दी गई है. इसी तरह अगर 799 रुपये वाले प्लान की बात करें तो जियो अब इसमें 5 GB डेटा DAILY दे रहा है. जबकि पहले इसमें प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाता था. इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है......

No comments:
Post a Comment