बैठक में राबड़ी आवास पहुचे राजद के वरिष्ट नेता एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंस प्रसाद यादव ने कहा की हम हर परिस्थिति के लिए तैयार है आगे और आक्रामक लराई लरेंगे भारत सरकार और नीतीश सरकार के खिलाफ, रांची सीबीआई कोर्ट द्वारा नोटिस दिए जाने के मामले पे उन्होंने कहा की 23 को बुलाया गया है हमतो रोजाना कोर्ट में हाजिर रहते थे, बुलावा पे दौरते हुए वहां जायेंगे, वही उन्होंने आज के बैठक पे कहा की जनता तकलीफ में है किसानो के साथ छल धोखा हुवा है नौजवानों के साथ धोखा छल हुवा, सभी लोग तबाह है महाराष्ट्र, गुजरात में अनुसूचित जाती के लोगो पे हमला हो रहा है, सभी को एक जुट कर के इसका मुखालफत किया जायेगा, अस्पतालों में दवा नहीं है और ढोंग किया जा रहा है सरकार का क्जाम नहीं है मानव श्रीन्खला बनाना, जिसमे कोई रिजल्ट नहीं आनेवाला है उसी में नीतीश कुमार उलझाये हुए है, और उधर नरेन्द्र मोदी धोखा धरी किये हुए है, वही अभी चल रहे मुख्य मंत्री के विकाश यात्रा पे उन्होंने कहा की विकाश कहाँ हुवा है जो यह समीक्षा करेंगे, यह समय पास कर रहे है जनता को बरगला रहे है, अब जनता बर्लाये गी नहीं राजद अब गावो तक जाएगी और जन संग्राम सुरु होगा, उन्होंने 21 जनवरी को होने वाल्व मानव श्रीन्खला पे कहा की एक महिना से सभी का पढाई बंद करवाकर, छात्र, शिक्षक, जीविका अधिकारी, कर्मचारी सभी को उसमे लगा देना इसका कोई मतलब है, उन्होंने कहा की यह समय पास के लिए लोगो को बरगलाने के लिए असली समस्या से भटकाने के लिए यह किया जा रहा है.
Post Top Ad
Saturday, January 06, 2018
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंस प्रसाद यादव ने कहा
Tags
# BREAKING NEWS
# patna
# politics hindi
About Raj Krishnan
politics hindi
Labels:
BREAKING NEWS,
patna,
politics hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment