विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संविधान बचाओं न्याय यात्रा की शुरूआत की पूर्णिया से कर रहे हैं-----उन्होने बताया कि अनन्त हेगड़े ने संविधान को और मोहन भागवत आरक्षण को खत्म करने की बात करते है.......इन सभी लोगो के खिलाफ न्याय यात्रा पर निकल रहे हैं------वही कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था काफी लचर हो चुका है...मुख्यमंत्री का कोई ध्यान नही है----वही तेजस्वी यादव ने कहा की गिरिराज सिंह ने कबूल किया है कि 3 कठ्ठा जमीन मेरी है........जो 2014 के एफिडेविट में इस जमीन का जिक्र नही है........साथ ही मांग किया कि गिरिराज जवाब दे क्यों छुपाया जमीन को...नही तो इस्तीफा दे दे........
Post Top Ad
Friday, February 09, 2018
Home
Unlabelled
तेजस्वी यादव संविधान बचाओं न्याय यात्रा की शुरूआत , गिरिराज पर बोला हमला
तेजस्वी यादव संविधान बचाओं न्याय यात्रा की शुरूआत , गिरिराज पर बोला हमला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment