हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई.अजय यादव ने कहा है कि बिहार के ग्रामीण बिजलीकरण को लागू करने की केंद्र की सिफारिश, बिहार में एनडीए के काम-काज पर केंद्र सरकार की विश्वास के समान है। राज्य सरकार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले कई वर्षों से कई विधुतीकरण का काम चल रहा है। कुछ टोलों को छोड़कर बिहार के सारे गांव विद्युतीकृत हैं। साल के अंत तक सभी टोलों में बिजली पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के ग्रामीण विद्युतीकरण को राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह मान्यता अकेला मामला नहीं है। पिछले दिनों दिल्ली में देशभर के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार में ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य को सराहा गया है। केन्द्र ने राज्यों से ग्रामीण विद्युतीकरण का बिहार में ऐसे कार्यों के सूत्रधार माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी ने सीमांत किसानों को मुफ्त बिजली देने के अपने निर्णय पर आज भी कायम ही नही हैं उन्होंने हमेशा बिभिन्न सार्वजनिक मंचो से कहा है कि 5 दिशमल तक के किसानों को बिहार में मुफ्त बिजली मिले इसे उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे ही अपने कैबिनेट से मंजूरी दे दिया था।इसे लागू करने में हुईं देरी के कारण ही किसानों में असंतोष बढ़ रहा है।उनकी कृषि कार्य मे रुचि घटती जा रही है और आत्म हत्या करने को भी किसान मजबूर हो जाते हैं।
Post Top Ad
Saturday, February 17, 2018
Home
big breakingnews
bihar
politics hindi
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई.अजय यादव ने कहा है कुछ टोलों को छोड़कर बिहार के सारे गांव विद्युतीकृत हैं
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई.अजय यादव ने कहा है कुछ टोलों को छोड़कर बिहार के सारे गांव विद्युतीकृत हैं
Tags
# big breakingnews
# bihar
# politics hindi
About Raj Krishnan
politics hindi
Labels:
big breakingnews,
bihar,
politics hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment