देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल एम्स ( AIIMS New DELlHI ) में इलाज कराना हुआ और आसान। आधार कार्ड नम्बर दीजिये और आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराइये। एम्स ने इसकी शुरुआत कर दी है। जी हाँ एम्स ने ये पहल आज से शुरू कर दिया है। अब आपको ओपीडी कार्ड बनाने के लिये लम्बी लम्बी लाइन में लगना नहीं पड़ेगा और ना ही किसी दलाल के चक्कर में पड़ना पड़ेगा। इसके लिए आपको सिर्फ aiims की वेबसाइट पर जाना है और ओपीडी पर क्लिक करना है। इसमें ऑप्शन आयेगा न्यू रजिस्ट्रेशन एवं ओल्ड रजिस्ट्रेशन का। आपको अपना आधार कार्ड नं० डालना है। उसमें आपकी सारी डिटेल आ जायेगी। अब आपको जिस विभाग में दिखाना है उस पर क्लिक करना है। उसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आयेगा। आपको क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड का नं० डालना है और ओके पर क्लिक करना है। बस हो गया आपका रजिस्ट्रेशन। अब आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नं० से लेकर डाक्टर का नाम और दूसरी सारी जानकारी आपके मोबाइल पर आ जायेगा .कृपया यह जानकारी आगे भी प्रेषित करने का कष्ट करें ...आप सबसे निवेदन है, यह मैसेज सिर्फ 3 लोगों को जरूर भेजें... और उन तीन लोगो को कहे की यह मैसेज आगे तीन लोगों को भेजें, हम सब बलिदान ना सही पर देश कै लिए इक छोटा सा काम तो कर सकते हैं.....
Post Top Ad
Thursday, March 22, 2018
एम्स ( AIIMS New DELlHI ) में इलाज कराना हुआ और आसान
Tags
# Big breaking..health
# Hindi
About Raj Krishnan
Hindi
Labels:
Big breaking..health,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment