मोदी चौक के नाम पर दरभंगा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का तथा भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र शास्वत चौबे के द्वारा बिना सूचना के धार्मिक जुलूस निकाल उन्माद फैलाने की कोशिश पर विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राबड़ी देवी का धरना बिहार में मुख्यमंत्री जी की साख पर बट्टा लगाता है।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(से)के रास्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई अजय यादव ने कहा।दोनों सदनों में सरकार दंगा को लेकर असमंजस में है।विधान सभा मे कार्य स्थगन प्रस्ताव पर सरकार घिर गई है।यह नीतीश सरकार की छबि पर भाजपा कालिख पोत रही है।राम नौमी,छठ पर्व पर आर.एस.एस एवं उसके अनुसांगिक संगठन ने लोक सभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा पिट जाने के बाद इस तरह सामाजिक ताने बाने के लिए शर्मनाक बताया है।मोदी चौक के नाम पर हिंसा फैलाने के लिए खुद ही जाँच दल बनाकर दरभंगा की घटना को तूल देना राजनीति के निम्न स्तर को दर्शाता है।अररिया,फूलपुर,गोरखपुर की हार के बाद अब बीजेपी को लगने लगा है कि बिना दंगा कराये वापसी नामुमकिन है।नीतीश सरकार को अविलंब साश्वत चौबे तथा गिरिराज सिंह एवं नित्य नंद राय पर मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।अन्यथा नीतीश कुमार को एनडीए गठबंधन से बाहर हो जाना चाहिए।
Post Top Ad
Wednesday, March 21, 2018
Home
Big breaking..politics hindi
patnaa
धार्मिक जुलूस निकाल उन्माद फैलाने की कोशिश ........महासचिव सह प्रवक्ता ई अजय यादव
धार्मिक जुलूस निकाल उन्माद फैलाने की कोशिश ........महासचिव सह प्रवक्ता ई अजय यादव
Tags
# Big breaking..politics hindi
# patnaa
About Raj Krishnan
patnaa
Labels:
Big breaking..politics hindi,
patnaa
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment