पटना राज्य सरकार पर आरक्षण के राजनीति का आरोप लगाते हुए हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई. अजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं उनकी पार्टी के कुछ नेता अनावश्यक रूप से आरक्षण का राजनीति कर राज्य में एक बार फिर सामाजिक सौहार्द में खलल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सरकार की असफलता से लोगों का ध्यान हटाया जा सके।ई.यादव ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि किसी भी कीमत पर आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना इस साजिश का हिस्सा है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि कौन सी पार्टी अथवा नेता ने इसे खत्म करने की मांग की है, जो अनावश्यक रूप से मुख्यमंत्री को इस तरह का बयान देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर अपने दायित्वों के प्रति विफल हो चुकी है।उस नाकामी को छुपाने के लिए चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर आरक्षण कार्ड आर.एस.एस, विश्व हिंदू परिषद खेलने का असफल प्रयास कर रहा है। लेकिन जनता इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि विगत सत्तर वर्षों में गरीबों की कीमत पर चंद प्रभावशाली लोग आरक्षण का लाभ लेकर अपनी सत्ता के लिए इसका उपयोग करते चले आ रहे हैं।आज जब हम पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी जी यह कहते हैं कि जो परिवार दो तीन पीढ़ियों से आरक्षण ले रहा है उसे दूसरों के लिए छोड़ देना चाहिए जिन्होंने अब तक इसका लाभ नही लिया है।
Post Top Ad
Thursday, March 22, 2018
Home
Big breaking..politics hindi
bihar
आरक्षण का राजनीति कर राज्य में एक बार फिर सामाजिक सौहार्द में खलल पैदा करने की कोशिश...प्रवक्ता ई. अजय यादव
आरक्षण का राजनीति कर राज्य में एक बार फिर सामाजिक सौहार्द में खलल पैदा करने की कोशिश...प्रवक्ता ई. अजय यादव
Tags
# Big breaking..politics hindi
# bihar
About Raj Krishnan
bihar
Labels:
Big breaking..politics hindi,
bihar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment