नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुहरमल, माता सेबरि तथा संत रैदास शक्तिपीठ एवं महोत्सव का उद्घाटन हम(से)पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी जी ने किया।मुख्य अतिथि के तौर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई अजय यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि गरीबों दलितों एवं अकलियतों को एक साजिश के तहत पूरे देश मे प्रताड़ित किया जा रहा है।अनुसूचित जातियों के सुरक्षा के लिए 1989 में बने कानून एस.सी एस.टी एट्रोसिटी एक्ट सुप्रीम कोर्ट में संसोधन पर केंद्र सरकार की चूपी से हासिये पर बैठा समाज केंद्र एवम राज्य सरकार के खिलाफ हो चुका है।अपने संबोधन में श्री मांझी ने रामायण के कई प्रशंगों को आम सभा मे आये लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।बीर चुहरमल,माता सेबरि तथा संत रैदास की आज जरूरत समाज को मह्सुश किया जा रहा है।बिहार सरकार द्वारा महागठबंधन के नेताओं को कभी सुरक्षा तो कभी बेनामी संपत्ति के नाम पर मुकदमे कायम किये जा रहे हैं।वहीं सृजन घोटाले में लिप्त नेताओं एवम उनके परिजनों अभी तक पकड़ा नही गया है।नीरव मोदी,विजय माल्या हज़ारों करोड़ लेकर विदेश भाग गया।वहीं छोटे छोटे किसानों के ऋण बकाये को लेकर सरकार इतना दबाब बनाती है कि छोटे किसान,व्यापारी आत्महत्या को मजबूर हो जाते है।इस मौके पर राजद के नालंदा जिला अध्यक्ष मोहसिन,इस्लामपुर महागठबंधन के बड़े नेता महेंद्र यादव, राजगीर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार साधु रोहित माँझी समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
Post Top Ad
Friday, April 13, 2018
Churahalmal mahotsave in Nalanda
Tags
# .politics hindi
# breakingnews
# politics
About Raj Krishnan
politics
Labels:
.politics hindi,
breakingnews,
politics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment