सब्ज़ी विक्रेता के नाबालिक बेटे को पुलिस को मुफ्त में सब्ज़ी नहीं देने पर जेल भेंजे जाने के मामले की जांच कर रहे पटना जोन के आईजी नैय्यर हसनैन खान ने पटना जोन के आईजी नैय्यर हसनैन खान ने पटना सिटी सब डिवीजन के तत्कालीन एएसपी हरिमोहन शुक्ला को पूछताछ के लिए तलब किया है.......उन्हें शनिवार को ही मौजूद होने के लिए नोटिस भेजा गया है. शनिवार को जोनल आईजी इनसे पूछताछ करने वाले हैं. .....बता दें कि लूट केस में नाबालिग को जबरन जेल भेजने के मामले में ही पूर्व एएसपी को तलब किया गया है. .......गौरतलब है कि जिस वक्त बाइपास थाना से नाबालिग को जेल भेजा गया था. उस वक्त हरिमोहन शुक्ला पटना सिटी के एएसपी थे. फिलहाल वो कटिहार में पोस्टेड हैं........सीएम नीतीश कुमार के संज्ञान लेने के बाद ही इस पूरे केस की जांच के आदेश गुरुवार को दिए गए थे. जोनल आईजी खुद पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. शुक्रवार को जोनल आईजी ने इस मामले में कई पुलिसवालों से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि एक—एक कर अब तक 8 पुलिसवालों से पूछताछ किए जा चुके हैं......
Post Top Ad
Saturday, June 23, 2018
Home
breakingnews
crime
patnacity
सब्ज़ी मामले में पटना सिटी तत्कालीन एएसपी हरिमोहन शुक्ला को पूछताछ के लिए तलब
सब्ज़ी मामले में पटना सिटी तत्कालीन एएसपी हरिमोहन शुक्ला को पूछताछ के लिए तलब
Tags
# breakingnews
# crime
# patnacity
About Raj Krishnan
patnacity
Labels:
breakingnews,
crime,
patnacity
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment