: जदयू संगठन जिला नवगछिया के मीडिया सेल जिला संयोजक सह युवा जदयू जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार सदैव न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर कार्य करते हैं। वे ना तो किसी को बचाते है और ना ही किसी को फंसाते हैं।,,मुजफ्फरपुर का मामला सामने आने के बाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लेते हुए सीबीआई से जांच कराने का निर्देश दिया है । इतने संवेदनशील मुद्दे पर विपक्ष अनावश्यक रूप से नीतीश कुमार को घेरने का प्रयास कर रहा है। ऐसे कई उदाहरण हैं जब नीतीश कुमार ने निष्पक्षता पूर्वक कारवाई की है जबकि विपक्ष के नेता और उनके पिता के कई उदाहरण हैं जिनमें उनलोगों ने दोषियों को बचाने और संरक्षण देने का काम किया है । जिनकी सरकार में बडी बड़ी वारदात होती थी मगर मामले का खुलासा तक नहीं होता था वे पहले अपना हिसाब किताब भी देख लें तो बेहतर होगा। कितनों को सजा हुई और कितने मामलों का निष्पक्षता पूर्वक निष्पादन कराया गया ये भी हिसाब किताब देख लेते तो बेहतर होता। नीतीश कुमार को घेरने की जरूरत नहीं है क्योंकि विपक्ष सामाजिक न्याय के नाम पर ढोंग करते है और नीतीश कुमार हमेशा ऐसे मामलों में दोषी को सजा दिलाते है
Post Top Ad
Saturday, July 28, 2018
नितीश कुमार हमेशा विकास के लिए तत्पर रहते है..रवि कुमार
Tags
# bhagalpur
# breakingnews
# Hindi
# politics
About Raj Krishnan
politics
Labels:
bhagalpur,
breakingnews,
Hindi,
politics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment