टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे बड़े मर्जर को गुरुवार को मंजूरी मिल गई है......Idea-Vodafone होंगे एक...नई कंपनी का नाम वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड होगा. ग्राहक संख्या के हिसाब से भी यह देश की सबसे बड़ी मोबाइल दूरसंचार सेवा कंपनी हो जाएगी....दूरसंचार विभाग ने दोनों के विलय को अंतिम मंजूरी दे दी.....विलय के बाद इस बढ़ी हुई ताकत से दोनों कंपनियों को बाजार प्रतिस्पर्धा से निपटने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है..........मर्जर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आइडिया ने नई कंपनी में कुमार मंगलम बिड़ला गैर कार्यकारी चेयरमैन होंगे और वोडाफोन इंडिया के मौजूदा सीओओ बालेश शर्मा को कंपनी का सीईओ बनाया गया है......

No comments:
Post a Comment