-पटना सिटी,गोपालपुर थाना क्षेत्र के उदैन गाँव मे दोस्त ने ही पैसे की विवाद में अपने ही दोस्त को चाकू,और तेजाब से निर्मम हत्या कर दिया।गौरतलब है कि मनीष नाम के युवक से उत्तम कुमार की दोस्ती थी उत्तम गाड़ी की खरीद -विक्री का काम मनीष से करता था इसलिय उत्तम ने मनीष को गाड़ी के लिये चार-पाँच लाख रुपये दिया था।जब उत्तम ने मनीष को पैसे दिया उस समय से मनीष उत्तम से दूर रहने लगा इधर दो दिन पहले मनीष से फोन पर बात हुई तो मनीष उत्तम को पैसे लेने के लिये कल शाम राम कृष्णा नगर के पास बुलाया।इधर उत्तम अपने दोस्त के साथ बाईक से मनीष से मिलने गया लेकिन उसके बाद नदी गोपालपुर थाना के उदैन गाँव के पास से उत्तम का शव खेत मे मिला उत्तम के शरीर पर गम्भीर चोट की निशान थी सर से लेकर पेट तक चाकू मारा था और कान के पास एसिड डाल दिया गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई और उसके दोस्त का भी हालत चिंताजनक है उसके शरीर पर भी चाकू का निशान है जिससे राम कृष्णा नगर स्त्तिथ सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती है अगर उत्तम का दोस्त बच जाता है तो ही पता चल पायेगा की उत्तम की हत्या किसने की और क्यों कि फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Post Top Ad
Friday, August 10, 2018
पटना सिटी में दोस्त ने की दोस्त की हत्या
Tags
# crime
# Hindi
# patna city
About Raj Krishnan
patna city
Labels:
crime,
Hindi,
patna city
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment