पटना में गुरूवार को गैंगवार
की घटना हुई..........दिनदहाड़े गोलीबारी की इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई.
घटना शहर के दीघा-राजीव नगर इलाके की है.......खबरों के मुताबिक दो गुटों के बीच
चल रहे गैंगवार में इस घटना को अंजाम दिया गया है.........मारपीट के बाद गोलीबारी
की घटना हुई जिसमें तीन युवकों को गोली लगी है........जिन युवकों को गोली लगी है
उनके नाम पीयूष, अभिषेक, शुभंकर
बताये जा रहे हैं..........घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची
और मामले की पड़ताल में जुटी है..........बती दें कि गैंगवार की ये घटना पहली नहीं
है. पटना के विभिन्न इलाकों में पहले भी बाइकर्स गैंग आपस में भिड़ चुके हैं.........

No comments:
Post a Comment