राजधानी पटना के राजीव नगर में आसरा शेल्टर होम में दो संवासिनों की मौत के मामले में पटना पुलिस की विशेष टीम ने मनीषा दयाल के घर पर सचिवालय डीएसपी के नेतृत्व में छापा मारा -----पुलिस की टीम वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड स्थित एसएमएस विला स्थित फ्लैट नं. 101 में छापेमारी करने पहुंची. जहा से पुलिस को कई सुराग हाथ लगे है ---छापेमारी के दौरान शेल्टर होम संबंधी कागजात को जब्त किया हैं और मनीषा दयाल के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.---आसरा होम की दो संवासिनों की मौत के मामले में गिरफ्तार एनजीओ के सचिव चिरंतन कुमार व कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल फिलहाल पुलिस रिमांड पर है.---मनीषा के माध्यम से पटना की इवेंट कंपनियां सरकारी आयोजन को हथिया लेती थीं और इसमें करोड़ों वारा-न्यारा होता था.----इसमें सरकारी अधिकारियों की भी मिली भगत रही है.---मनीषा दयाल के रिश्तेदार अभय सिन्हा और अजय सिन्हा की इवेंट कंपनी आरोही ने मलेशिया में भोजपुरी अवार्ड का आयोजन किया था. इसमें भाजपा के सांसद संजय जयसवाल, मंत्री प्रमोद कुमार और एक मंत्री के आप्त सचिव भी शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि इस आयोजन में राज्य सरकार ने भी आर्थिक मदद की थी. ऐसी डील में मनीषा दयाल की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है.---
सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि मनीषा दयाल के संपर्क प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी व विधायकों से भी थें. उन्होंने इवेंट कंपनी वाइल्ड आर्मी के निश्चल सिन्हा की जांच करने की मांग की. मनीषा दयाल के पिता विजय दयाल भी मनरेगा प्लांटेशन के मामले में जांच के घेरे में आये थे.

सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि मनीषा दयाल के संपर्क प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी व विधायकों से भी थें. उन्होंने इवेंट कंपनी वाइल्ड आर्मी के निश्चल सिन्हा की जांच करने की मांग की. मनीषा दयाल के पिता विजय दयाल भी मनरेगा प्लांटेशन के मामले में जांच के घेरे में आये थे.

No comments:
Post a Comment