एससी/एसटी एक्ट को लेकर नौ
अगस्त को सवर्णों के बुलाये गये भारत बंद का असर राजधानी पटना समेत अलग-अलग जिलों
देखने को मिला........राजधानी के राजेंद्र नगर स्टेशन पर समर्थकों ने ट्रेन को
रोककर प्रदर्शऩ किया......इसके अलावा जाहाबाद ,औरा और दरभंगा सहित कई जिलों में
बंध का ब्यापक असर रहा है.........सड़कों और दुकानों पर जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं अधिकतर सरकारी कार्यालय, बैंकों और निजी संस्थानों
के अलावा निजी और सरकारी स्कूल बंद रहे...........बता दें कि एससी/एसटी एक्ट को
लेकर लाये गये अध्यादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं..........

No comments:
Post a Comment