राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित 'आसरा' शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल का सियासी कनेक्शन -----मनीषा दयाल का नाम मनीषा वर्मा है ----जो उसके फेसबुक अकाउंट से पता चलता है ------एक बड़े राजनेता और पूर्व मंत्री की रिश्तेदार है ---मनीषा दयाल के फेसबुक अकाउंट पर नेताओं की तस्वीर वायरल होने के बाद सत्ता के गलियारे से लेकर राजधानी के हाई प्रोफाइल तबके में भूचाल आ गया है-----कुछ ही वर्षों में मनीषा दयाल का पॉलिटिकल कनेक्शन सूबे के कई दलों के नेताओं से हो गया.----मनीषा वर्मा के साथ जदयू नेता श्याम रजक, राजद नेता शिवचंद्र राम, पटना की मेयर सीता साहू, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह समेत सूबे के कई बड़े अधिकारियों की पत्नियों की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की गयी हैं.-----





No comments:
Post a Comment