पटना सिटी के,खाजेकला थाना क्षेत्र के बौली मोड़ स्त्तिथ किताब दुकानदार को अपराधियो ने मारी गोली,गोली की आवाज सुनते ही अशोक राजपथ पर अफरा-तफरी मच गई।लोग कुछ समझते जबतक दूसरे युवक को भी गोली लगी,गोली लगते ही युवक लहू-लुहान हो गया और आनन-फानन में इलाज के नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।युवक की स्तिथि नाजुक होने के कारण डॉक्टरो ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा लेकिन परिजनों ने निजी नर्सिंग होम ले गये।गोली लगने की सूचना मिलते ही पटना सिटी एएसपी बलराम चौधरी समेत कई थाना घटनास्थल पर पहुँच मामले की जाँच में जुट गई है।पुलिसिया अनुसंधान में अबतक आपसी विवाद बताया जा रहा है गोली लगने बाले युवक की पहचान गणेश और चतर्भुज उर्फ सोनू के रूप में हुई है,
Live News
Friday, September 28, 2018
पटना सिटी के खाजेकलां में अपराधियो ने व्यसायी सहित 2 लोगो को मारी गोली
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
patnacity
patnacity
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi,
patnacity
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment