फिल्म गली गुलियां 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.--साइकोलॉजिकल थ्रिलर करते हुए मनोज वाजपेयी को बीच में शूटिंग भी रोकनी पड़ी और इस फिल्म में अपने रोल को वो अब तक का सबसे मुश्किल रोल बताते हैं---गली गुलिया में निभाया गया किरदार करते हुए मनोज ने डेढ़ महीने तक कड़ी तैयारी की. उनका डाइट प्लान और रहने-सहने का तरीका एकदम बदल गया. फिर जब उन्होंने वो कैरेक्टर करना शुरू किया, तो उन्होंने बताया- 24 दिन की शूटिंग में मैं बिलकुल हार चुका था.--यह कैरेक्टर इतना इंटेस था कि इसे 24 घंटे निभाते हुए कोई भी पागल हो सकता है. 24 ही नहीं एक आम आदमी इस किरदार को 7 घंटे भी नहीं निभा सकता. इसके बाद मुझे लगा कि मैं अब नहीं कर पाऊंगा. तब मैंने डायरेक्टर से बात की और मुझे कुछ ब्रेक मिला.---मनोज वाजपेयी का कहना है, 'सत्या का सीक्वल मैं नहीं करना चाहता.---

No comments:
Post a Comment