पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गोसाई घाट मोहल्ले में छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर जानलेवा हमला बोलते हुए मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी अशोक कुमार सिंह और उसके तीन पुत्रों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित अशोक सिंह ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोग आए दिन उनकी बेटियों और पड़ोस की लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देते हैं। इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो मनचले हथियार से लैस होकर उनके घर पर हमला बोल दिया और परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की।।
।
।
No comments:
Post a Comment