पटना के कोतवाली थाना के पीछे कल हुए तबरेज आलम हत्या कांड का खुलासा पटना के वरिय आरक्षी अधीक्षक मनु महाराज के दुआर कर दिया गया है उन्होंने बतया की हत्या के दोरान उपयोग में लाए गए पल्सर बाईक और दो संदिग्ध हत्यारों को पुलिश ने किया ग्रिफ्तार जिसमे दो अपराधी को सीसी टीवी की मदद से गिरिफ्तर कर लिया गया है वही ईस मामले में खुलासा करते हुए मनु महराज ने बताया की प्रथम दृष्टिया जमीन का मामला सामने आरहा है और हाल में ईन दोने के बीच में कुछ अनबन भी हुई थी जिसका बदला लेने के लिए ईस घटना को अंजाम दिया गया ईस हत्या कांड का मुख्य आरोपी भी जहाना बाद का रहने वाला है और पूर्व से ही ईन दोनों के बीच विवाद होते रहा है -----
Live News
Saturday, September 22, 2018
पटना -- शार्प शूटर तबरेज हत्याकांड का खुलासा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment