आमिर को बॉलीवुड में परफेक्शनिस्ट कहा जाता है--एक बार में वो एक फ़िल्म करते हैं और उसे परफेक्शन की हद तक लेकर जाते हैं--हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी शोर था कि आमिर ख़ान भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फ़िल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपए होगा। यह फ़िल्म 'महाभारत' का फ़िल्मी रूपांतरण होगी और आमिर अगले कुछ साल तक सिर्फ़ इसी फ़िल्म के लिए काम करेंगे।--ख़बर है कि आमिर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की इच्छुक नहीं हैं--आमिर अगर महाभारत बनाते तो 5 सालों तक वो कोई दूसरी फ़िल्म नहीं कर पाते। ख़बर आई थी कि अगर फ़िल्म बनी तो आमिर भगवान कृष्ण का किरदार निभाएंगे--- इसके अलावा फ़िल्म को लेकर विवाद होने की सम्भावना भी पूरी थी।---इस फ़िल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ़ और फ़ातिमा सना शेख मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे----

No comments:
Post a Comment