देश
में दिन-ब-दिन बढ़ते ‘मी टू' अभियान को देखते हुए आमिर
ने घोषणा की कि वह और उनकी फिल्मकार पत्नी किरण राव निर्देशक
सुभाष कपूर की आगामी फिल्म का हिस्सा नहीं
होंगे ------निर्देशक
सुभाष कपूर ने कहा कि वह गुलशन कुमार की जीवन पर बन रही फिल्म से बतौर निर्माता
आमिर खान के हटने के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं.---·
.. मुगल' के सह-निर्माता भूषण
कुमार ने कहा कि सुभाष कपूर को काम से हटा दिया गया है. भूषण
ने कहा, ‘‘हमें
पता चला कि निर्देशक के खिलाफ कार्यवाही चल रही है, जिसे देखते हुए टी-सीरीज
में सभी ने निर्देशक के साथ काम नहीं करने का फैसला किया है.'

No comments:
Post a Comment