सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म बलम जी i love you रिलीज हो गई है.-----खेसारी ने अपनी फिल्म के एक वायरल गाने की भी बात की. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में इस गाने को 26 लाख लोगों ने देखा है. यह अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है.दर्शकों का शुक्रिया अदा करने के लिए खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो के जरिए अपने फैन्स से बात की.अपनी आने वाली फिल्म 'नागदेव' के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि 'नागदेव' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. खेसारी ने कहा, ''नागदेव' का ट्रेलर कुछ अलग हटकर बना है.


No comments:
Post a Comment