राजद मुखिया
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों पत्नी ऐश्वर्या से तलाक
को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। तेज प्रताप कोर्ट में तलाक की गुहार भी लगा
चुके हैं। तेज प्रताप के इस फैसले को लेकर सारे घरवालों ने उन्हें समझाने की कोशिश
की लेकिन वे अपने फैसले पर अटल रहे अब तेज प्रताप ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे और
साफ हो गया है कि ऐश्वर्या से हुए मनमुटाव और तलाक के फैसले से कितने दर्द में
हैं। तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा 'टूटे से फिर
ना जुटे, जुटे गांठ परि जाये' इस दोहे का मतलब यही है कि प्रेम की नाजुक डोर एक बार टूट जाती है
तो इसे जोड़ना मुश्किल है। जोड़ भी दिया तो इसमें गांठ पड़ जाती है।
तेज
प्रताप ने रहीम के दोहे की एक पंक्ति को लिखकर यह जता दिया है कि वह अपने तलाक के
फैसले से पीछे हटने वाले नहीं है।
Live News
Saturday, November 24, 2018
तेजप्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या से तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं
Labels:
Big breaking
patna
patna
Labels:
Big breaking,
patna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment