'फ्री इनकमिंग कॉल' एक ऐसी सुविधा थी जो पूरी फ्री थी. लेकिन अब आपको इस फ्री सुविधा लोगों को पैसे देने होंगे.---एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने पिछले दो सालों में अपने कॉल्स के साथ ही डेटा रेट्स में भी भारी कटौती की है. इसके बावजूद भी उनका यूजर बेस गिर गया और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. अब इन कंपनियों ने यह निर्णय लिया है कि ग्राहकों को फ्री इनकमिंग की सुविधा नहीं मिलेगी ---टेलिकॉम कंपनियों ने हर महीने कम से कम 35 रुपये का रिचार्ज कराना अनिवार्य कर दिया है. इन प्लान में लोगों को 26 रुपये का टॉकटाइम और 100MB डेटा मिलेगा. इसको लेकर एयरटेल ने तीन प्लान पेश भी कर दिए हैं जिसका कीमत 35, 65 और 95 रुपये है. 28 दिन पूरे होने के बाद यदि कोई ग्राहक नया रिचार्ज नहीं करता है तो बैलेंस होने का बावजूद उसकी आउटगोइंग सेवा बंद कर दी जाएगी.----

Live News
Wednesday, November 21, 2018
मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी ख़बर
Labels:
Bigbreaking
Hindi
mobile
mobile
Labels:
Bigbreaking,
Hindi,
mobile
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment