6 जनवरी दिन रविवार भाछिपंचायत मधुबनी से सटे इस Asatulislamतो इस्लाम मदरसा में भारतीय मित्र पार्टी द्वारा गरीबों के बीच डोलची और कंबल का वितरण किया गया भारतीय मित्र पार्टी का एकमात्र लक्ष्य गरीबों का उत्थान गरीबों की मदद करना ही हमारा मकसद है भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनेश्वर महतो ने कहा यह काम सरकार को करना चाहिए जो नहीं करती है सरकार का काम सिर्फ भाषण रह गया है और जनता को ठग के वोट बैंक की राजनीति करना ही अब राजनीतिक दलों का मकसद रह गया है लेकिन भारतीय मित्र पार्टी का गठन ही इसलिए हुआ है कि जनता को जगाना है उन्हें सही राह बताना ही हमारा मकसद है और अब जनता को भाषण नहीं अब जनता को काम चाहिए राशन चाहिए आने वाले चुनाव में जिस तरह से सभी राजनीतिक दलों ने जनता को ठगने का काम किया है जनता समझ चुकी है और उनको सबक सिखाने का काम जनता करेगी अब झूठे वादों में जनता ना फंसे जनता से अपील करता हूं कि आप नेता नहीं समाजसेवी चुनिए मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता इनामुल रहमान अंसारी निषाद साहिद युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो महासचिव नवीन कुमार भंडारी प्रमोद कुमार मोहम्मद मूसाजी अब्दुल कबीर व मधु + वन इनायत उल्लाह जकाउल्लाह और रिजर्व रामायण जमील अहमद कई सौ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे
Live News
Sunday, January 06, 2019
मधुबनी से सटे भाछिपंचायत मे बीएमपी पार्टी ने कम्बल और डोलची का किया वितरण
Labels:
breakingnews
Hindi
madhubani
social
social
Labels:
breakingnews,
Hindi,
madhubani,
social
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment