पटनासिटी में एक
रिश्तो को शर्मसार
करनेवाली घटना सामने
आई हैण् यहाँ
एक कलयुगी हवसी बाप
तीन सालों तक
अपनी बेटी के
साथ दुष्कर्म करता
रहाण् लेकिन अंत
में उस दरिन्दे
को इसकी करतूत
की सजा भुगतनी
ही पड़ीण् मामला
मेहंदी गंज थाना
क्षेत्र के वेना
साह मोहल्ले का
हैण् इस मोहल्ले
का रहनेवाला अरविंद
पांडे उर्फ बबलू
गुप्ता अपनी ही
14 वर्षीय बेटी के
साथ करीब 3 सालों
से डरा धमका
कर दुष्कर्म कर
रहा थाण् बबलू
मूल रूप से
उतर प्रदेश का
रहनेवाला हैण् पीड़ित
लड़की ने भी
पुलिस को बताया
कि मेरे पिता
करीब 3 सालों
में मेरे साथ
दुष्कर्म करते आ
रहे हैण् पीड़ित
लड़की के बयान
के बाद पुलिस
ने त्वरित कार्रवाई
करते हुए आरोपी
पिता को गिरफ्तार
कर लिया हैण्
पुलिस ने बताया
कि अरविंद पांडेय
उर्फ बबलू गुप्ता
ने दूसरी शादी
भी कर रखी
हैण् पटनासिटी में
वह किराए के
मकान में रहा
करता थाण् फिलहाल
पुलिस ने कलयुगी
पिता को गिरफ्तार
कर जेल भेज
दिया हैण् जबकि
पीड़ित लड़की को
मेडिकल जांच के
लिए अस्पताल भेजा
गया हैण्
Live News
Wednesday, June 26, 2019
पटनासिटी में हवसी बाप तीन सालों तक अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा
Labels:
Bigbreaking
crime
Hindi
Hindi
Labels:
Bigbreaking,
crime,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment