पटना के पाटलीपुत्र स्थित अंशुल होम्स में एक नया यूनिट बटिडो नाम से होगा,,,जिसमें अंतर्राश्ट्रीय स्तर का एक फूड चेन होगा जिसमें कई ग्रिल फूड आइटम सहित कई तरह के सेक होंगा....पटना सहित पूरे भारत में इसका फूड चेन खोला जाएगा.....अंशुल वेंचर्स केवल महिलाओं के नाम पर ही किसी भी कंपनी का पंजीकरण करेगी....इस अवसर पर समाजसेवी मधु मंजरी,मोनिका श्रीवास्तव ,चंदन राज सहित कई समाजसेवियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

No comments:
Post a Comment