पटना के 10 महावीर मार्केट, चिड़ैयाताड पुल, पोस्टल पार्क में LAPPYWALA.COM द्वारा धनतेरस के मौके पर सबसे सस्ता और आकर्षक लैपटाॅप पटना के बाजारों में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र पाॅच हजार है,,,सभी ब्रांड के लैपटाॅप में सभी तरह के रेंज इस दुकान में उपलब्ध है,,,,,पटना के पोस्टल पार्क में स्थित लैपीवाला डाॅट काॅम दुकान अपने आप में सभी तरह के दूकानों से अलग रेंज में अपने ब्रांडेड प्रोडक्ट को उतार चुकी है ,दुकान के मालिक मौज़ज़्म अता ने बताया कि धनतेरस व दीपावली त्योहारों को लेकर इसबार ग्राहकों को आकर्षक छूट लूट लो ऑफर दी जा रही है ग्राहक को उचित कीमतों पर बेहतर सर्विस दी जाती है जिससे ग्राहक एक बार आते हैं तो सदा के लिए यहां का ग्राहक बन जाते हैं
वहीं ग्राहकों ने कहा LAPPYWALA.com में कम कीमतों पर बढ़िया से बढ़िया लैपटॉप मिल जाता है यहां का सर्विस बेहतर है यही कारण है कि लोग बिहार के कोने-कोने से यहां लैपटॉप खरीदने पहुँच जाते हैं।
सम्पर्क सूत्र-8678086004,7546000041, 7546000042
No comments:
Post a Comment