एंकर :- राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है ! पटना सिटी में एक बार फिर गोलियों के तड़-तड़ाहट से इलाका गूंज उठा है और लोग दहसत में इधर उधर भागने लगे ! ताजा मामला है पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां श्मशान घाट का ! जहाँ मंजिल में शामिल होने आये युवक को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला ! जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई !हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में किया ! बताया जाता है कि चौक थाना इलाके से (दीपक) के शव यात्रा (मंजिल )में राहुल शामिल होने आया था !जहाँ श्मशान घाट पर दीपक के अन्तोष्टि के दौरान अपराधियों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग राहुल को मौत के घाट उतार दिया ! फ़िलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया और पूरे मामले की छान बीन में जुट गई है ।
Live News
Wednesday, November 20, 2019
मंजिल में शामिल होने आये युवक को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला
Labels:
BREAKING NEWS
crime
Hindi
patnacity
patnacity
Labels:
BREAKING NEWS,
crime,
Hindi,
patnacity
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment