-पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के सोनालिका नगर स्थित एनएमसीएच के रिटायर्ड कर्मचारी के घर हुए डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। सिटी एसपी पटना पूर्वी के नेतृत्व में पटना पुलिस ने पटना और नालंदा जिले के कई जगहों पर छापेमारी कर लुटेरा गैंग के सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूटा गया 150 ग्राम सोना, लगभग 5 लाख कैश, 14 किलो चांदी के आभूषण, दो देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, समेत लूट की अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 15 मोबाइल के अलावे लूट में प्रयुक्त अन्य सामानों को भी जप्त कर लिया है। पटना सिटी के चौक थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी अंतर जिला लुटेरा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो अब तक कई लूट कांड की घटना को अंजाम दे चुके हैं। गौरतलब है कि 26 दिसंबर की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एनएमसीएच के रिटायर्ड कर्मचारी रामनिवास सिंह के घर में घुसकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान डकैतों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखे लगभग दो लाख कैश और 12 से 14 लाख के जेवरात की डकैती कर ली थी।
Live News
Sunday, December 29, 2019
पटना और नालंदा के लुटेरा गैंग के सात सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
Labels:
BREAKING NEWS
Hindi
patna
patna
Labels:
BREAKING NEWS,
Hindi,
patna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment