गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष बंगरा के द्वारा ग्राम गद्दोपुर में छापेमारी की गई छापामारी के दौरान एक गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया जिसमें एक निर्मित देसी पिस्टल के साथ कई अर्ध निर्मित पिस्टल की बरामद की गई साथ ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ से पता चला कि अपराधी मोहम्मद मंजूर आलम पे. नूर आलम गद्दोपुर थाना बंगरा जिला समस्तीपुर अपने घर पर समय-समय पर कारीगर बुलाकर हथियार निर्मित करता था और अपराधियों को सप्लाई करता है। गिरफ्तार व्यक्तियों में से दो अपराधी मुंगेर के हैं जो पेशेवर आर्म्स निर्माता एवं सप्लायर है प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अपराधी अप्पू उर्फ इंजमाम उल हक पूर्व में दो बार मुंगेर के मुफस्सिल थाना से वर्ष 2010 एवं 2014 में हथियार निर्माण के आरोप में जेल जा चुका है ।पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ है कि इनके द्वारा समस्तीपुर में जिन अपराधियों को हथियार दिया गया है उनके नाम भी सामने आए हैं साथ ही राजा उर्फ औरंगजेब पूर्व में जेल जा चुके हैं....
Post Top Ad
Wednesday, January 22, 2020
समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र से एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
Tags
# crime
# Hindi
# samasripur
About Raj Krishnan
samasripur
Labels:
crime,
Hindi,
samasripur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment