इस समय बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है।चौक थाना क्षेत्र के मथनितल में बाबा ज्वेलर्स के दुकानदार सह मालिक रंजन बाबा को अपराधियो ने दुकान में घुस कर ताबड़तोड़ बैक टू बैक 6 गोली मार दी है।घटना के बारे में आस पास के लोगो ने बताया कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार नौ अपराधी आये थे और उसमें से चार अपराधी दुकान में घुस कर दुकानदार को 6 गोली मारी जिसके बाद शोड़ होने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर इलाज़ के लिए ले गए है जहां उनकी मौत रास्ते मे ही हो गयी।लेकिन देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या करती है क्योंकि कल रात में भी खाजेकलां में भी तीन लोगों को गैंगवार में गोलीबारी मारी गयी थी।फिलहाल सारे अपराधी मौके से फरार हो गए गई।मामले में मृतक के भाई ने बताया कि किसी का फोन कुछ दिन पहले आया तो जिसमे अमुक व्यक्ति से उन्हें मिलने को कहा गया था लेकिन उसके बाद क्या हुआ नही पता,घटना से सम्भबत रंगदारी मामले की बात सामने आ रही है लेकिन अब पुलिसिया जाच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की असल मे मामला क्या है जिसके बजह से सोनार दुकानदार की हत्या कर दी गयी है।
Post Top Ad
Friday, March 13, 2020
पटनासिटी-- दुकानदार को अपराधियो ने मारी गोली,हुई मौत
Tags
# crime
# Hindi
# patnacity
About Raj Krishnan
patnacity
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment