पटनासिटी के मथनीतल स्थित बाबा ज्वेलर्स के मालिक आलोक रंजन मिश्र हत्या कांड मे संलिप्त 5 और अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.... पटना SSP उपेन्द्र शर्मा ने खुलासा करते हुये बताया की स्वर्ण व्यवसायी की हत्या की साजिश जेल से रची गयी थी। सीटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने शूटर नीरज चौधरी सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं... अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल-2 ,मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस और घटना में पहने पोशाक बरामद किया हैं । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शूटर नीरज चौधरी ( कहार टोली, थाना -चौक), रेहान्स(मालसलामी) , मनीष जयसवाल (मालसलामी), अरविंद कुमार, (अगमकुंआ) एवं विनोद संदलपुर शामिल हैं । सभी की गिरफ्तारी अगमकुंआ एवं बहादुरपुर थाना क्षेत्र से किया गया हैं....... इसके पूर्व भी पुलिस ने इस मामले में गिरोह के गौरी कुमार ,निलेस जसवाल, अमित कुमार एवं सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.........पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का रहने वाला मास्टर माइंड सागर कुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं........
Live News
Tuesday, April 14, 2020
पटना सिटी से 5 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Labels:
BIGBREAKINGNEWS
crime
Hindi
Hindi
Labels:
BIGBREAKINGNEWS,
crime,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment