अपडेट" एंकर :- सुवे में जहाँ कोरोना से लोग भयभीत है।बही सुवे में अपराधियो का भी कहर जारी है ।ताजा मामला पटना सिटी मालसलामी थांना क्षेत्र के पत्थर घाट इलाके का है। जहां 15 की संख्या में आए नकाब पोश हथियार बंद अपराधियों ने वेटनरी डाक्टर राजू राय घर में घुस कर मार पिट की,बही डॉक्टर और माता पिता को उठा कर ले गये। बही पीड़ित परिजनों ने तीनों की हत्या कर गंगा में फेके जाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच की। साथ ही पीड़ित परिवार के व्यान पर मामला दर्ज कर छान बीन में जुट गई है और गंगा की लहरों में SDRF की मदद से शव की तलाश में जुट गई है। पीड़ित परिजनों की माने तो भेटनरी डॉक्टर राजू राय राघोपुर दियारा में अपना प्रैक्टिस करते थे और कल वे अपने माता पिता के साथ पत्थर घाट स्थित घर पर आए थे।बही पड़ोसी विजय राय और 15 की संख्या में उसके अपराधी गुर्गे नकाब पहन कर हथियार से लैस होकर घर पर आए और डॉक्टर के साथ मार पिट की ,बही डाक्टर और उसके माता पिता को गंगा की तट की ओर ले गए उसके बाद से तीनों सदस्य गायब है। तीनों की हत्या कर गंगा में फेंक दिया। हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल SDRF की टीम ने एक शव को गंगा से बरामद कीया है।जिसकी सिनाखत की जा रही है। साथ ही शवो की तलाश की जारी है।
Live News
Saturday, April 18, 2020
पटनासिटी--वेटनरी डॉक्टर और उसके माता पिता की हत्या कर शव को गंगा मे फेंका
Labels:
Bigbreaking
crime
Hindi
Hindi
Labels:
Bigbreaking,
crime,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment