पटनासिटी में मछली पालक फैक्ट्री और नाले की जहरीले पानी से परेशान है।परेशान भी इस कदर की उसके तालाब में जो मछलियां थी बो धीरे धीरे सब मर रही है।करीब 9 बीघे के तालाब में मछली पालक राहुल मछली पालन करते है,और उनकी आजीविका का एक मात्र साधन भी यही है।किसान राहुल बताते है कि करीब चार महीने पहले कलकत्ता से मछली का बीज मंगाया था और उसे तालाब में छोड़ा था जो अब जाकर मछलियां बड़ी हो गयी थी और बाज़ारो में जाने लायक भी हो गयी थी लेकिन उससे पहले ही जहरीली पानियों के बजह से तालाब की अधिकतर मछलिया मर गयी।राहुल ने बताया कि बार्ड नम्बर 71 और बार्ड नम्बर 72 के बाजार समिति और गुरु के बाग के तरफ से एक नया रास्ता पानी जाने के लिए खोला गया है जो कि हमारे तालाब में आकर मिलता है जो कि कई फैक्ट्रियों के जहरीले पानी भी होता है उसी से अधिकतर मछलियां मर रही है।राहुल ने बताया कि करीब चार साल पहले एक फैक्ट्री के जहरीले पानी के बजह से ही तालाब की सारी मछलिया मर गयी थी जिसमे करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ था,बही इस बार की बात करे तो करीब 15 लाख रुपए तक का नुकसान अभी तक मछलियों के मरने के कारण हो चुका है और आने बाले समय मे बढ़ भी सकता है।हालाकि मामले की शिकायत कई पदाधिकारियों से की गई लेकिन उसका कोई फायदा अभी तक नही हुआ है जिससे मछली पालक किसान काफी परेसान है।
Post Top Ad
Saturday, June 27, 2020
पटनासिटी --फैक्ट्री और नाले के जहरीले पानी से 15 लाख की मछली मरी
Tags
# breakingnews
# Hindi
About Raj Krishnan
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment