भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने रोहतास जिला के में
विकास की अपार संभावनाएं व्यक्त की है तथा कहा है कि अगर डालमियानगर का कारखाना
शुरू हो जाए तो इस इलाके के लोगों को पलायन करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने
रोहतास के डेहरी ऑन सोन में कहा कि यह पूरा इलाका पर्यटन हब बन सकता है। क्योंकि
यहाँ एक पर एक किला तथा मकबरा मौजूद है। सोन नदी का किनारा तथा सुंदर पर्वतीय भाग
है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए जल्द ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिलकर बात
करेंगे तथा रोहतास को पर्यटन हब बना दिए जाने से आसपास के कई जिला के लोगों को
इससे रोजगार मिल जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट राज कृष्णन
प्लस न्यूज़ पटना
8521327574
No comments:
Post a Comment