रोहतास जिला के चेनारी में फुलवरिया के पास सड़क की मांग को
लेकर देवराढ तथा रेरिया गांव के लोगों ने चेनारी-कुदरा पथ को जाम कर दिया। इन
लोगों की मांग है कि वे लोग पिछले कई महीनों से अपने गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने
की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। अब जब बरसात शुरू हो
गई है, तो आने जाने में काफी तकलीफ होती है। ग्रामीणों का कहना है कि
प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही सूचना दे दी गई थी। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई
नहीं होने पर विवश होकर आज वे लोग चेनारी-कुदरा पथ को जाम करने के लिए उतरे हैं..
Live News
Thursday, June 18, 2020
रोहतास-- सड़क की मांग को लेकर लोगों ने चेनारी-कुदरा पथ को जाम कर दिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment