झारखंड को बिहार से अलग हो जाने के बाद प्रदेश का ज्यादातर वन क्षेत्र का हिस्सा झारखंड में चला गया था। लेकिन इसके बावजूद कुछ बचे हुए क्षेत्रों में जंगली जीवो की संख्या बढ़ाने में वन विभाग कामयाब रहा है। खासकर रोहतास तथा कैमूर के इलाके में वन्यजीवों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई है। सबसे बड़ी बात है कि दशको बाद कैमूर के जंगलों में टाइगर के विचरण करने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद नेशनल टाइगर कंजर्वेटिव अथॉरिटी (NTC) ने टाइगर प्रोजेक्ट के लिए विशेष राशि का आवंटन किया है। जिससे इस वन क्षेत्र के वन्यजीवों को अब और बेहतर तरीके से सरकारी संरक्षण मिल पाएगा। रोहतास वन प्रमंडल के डीएफओ प्रदुमन गौरव ने बताया कि जिस इलाके में टाइगर को ऑटोमेटिक ट्रैकिंग कैमरा से देखा गया है। उस इलाके में शाकाहारी पशुओं का चारा का तथा गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए कृत्रिम वाटरफॉल का भी निर्माण किया जाएगा।
Post Top Ad
Thursday, June 11, 2020
कैमूर के जंगलों में कृत्रिम वाॅटरफाॅल का निर्माण किया जाएगा
Tags
# BIGBREAKINGNEWS
# Hindi
# sasaram
About Raj Krishnan
sasaram
Labels:
BIGBREAKINGNEWS,
Hindi,
sasaram
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details

No comments:
Post a Comment