सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान तथा
चेनारी के जदयू विधायक ललन पासवान सोन नदी पर बनने वाले एक पुल को लेकर आमने-सामने हो गए हैं।
भाजपा सांसद इसे अपने परिश्रम का फल बता रहे हैं, तो जदयू विधायक का कहना है कि सांसद ने इस
मामले में कुछ नहीं किया है। जो किया है उन्होंने किया है। बता दें कि बिहार तथा
झारखंड को जोड़ने वाली सोन नदी के ऊपर लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक की
राशि से सड़क पुल का निर्माण होना है।केंद्र सरकार ने इस मद में 345 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति भी कर दी है। ऐसे में भाजपा सांसद छेदी
पासवान का कहना है कि केंद्र सरकार ने उनके प्रयास से इस पुल की स्वीकृति दी है।
जबकि जदयू के चेनारी के विधायक ललन पासवान का कहना है कि वह इस पुल के लिए पिछले
कई सालों से आंदोलन कर रहे थे तथा दर्जनों बार विधानसभा में इसको लेकर मामला उठाया
गया सांसद छेदी पासवान का कहना
है कि पीएम नरेंद्र मोदी के पहले सरकार में पीएम के विशेष पैकेज में इस योजना को
स्वीकृति मिली थी। लेकिन बाद में इस योजना की राशि को भागलपुर के विक्रमशिला
स्थान्तरित कर दिया गया था...
Live News
Wednesday, June 17, 2020
सासाराम-भाजपा सांसद छेदी पासवान तथा चेनारी के जदयू विधायक ललन पासवान आमने-सामने
Labels:
breakingnews
Hindi
sasaram
sasaram
Labels:
breakingnews,
Hindi,
sasaram
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment